प्रेमी ने तोड़ा प्रेमिका का दिल तो थाने पहुंची प्रेमिका , जिद पर अड़ी- उसी से करूंगी शादी
न्यूज़ ग्राउंड (उत्तर प्रदेश) शाहजहांपुर, आकाश मिश्रा : प्रेमी के धोखे का शिकार हुई युवती रविवार को एसपी ऑफिस मदद
मांगने पहुंची। युवती का कहना है कि उसे उसके प्रेमी ने भागकर शादी करने के मकसद
से बरेली के सैटेलाइट बस स्टैंड बुलाया था। वो शनिवार को प्लान के मुताबिक पहुंच
गईथी, लेकिन लड़का नहीं आया। अब युवती प्यार में इंसाफ चाहती है।
एसपी एस चिनप्पा मामला संज्ञान में लेकर दोनों युवाओं के परिजनों से कॉन्टेक्ट
करने की कोशिशों में जुटे हैं। पुलिस ने बताया की कोचिंग में हुई थी दोनों की
दोस्ती पीड़िता ने रविवार को एसपी ऑफिस में धोखेबाज प्रेमी को पकड़ने की गुहार
लगाई। वहां उसे महिला काउंसिलर से मिलवाया गया, जिनके सामने उसने अपनी पूरी लव
स्टोरी बयां की। महिला काउंसिलर शशि प्रभा गुप्ता ने बताया, "युवती दो दिनों से अपने प्रेमी की वजह से परेशान है।
पीड़िता पुलिस में भर्ती होना चाहती है और उसी के लिए कोचिंग इंस्टीट्यूट ज्वाइन किया
था परन्तु चार महीने पहले कोचिंग में ही उसकी मुलाकात आरोपी युवक से हुई थी। पहले
दोस्ती हुई और फिर दोनों एकदूसरे को चाहने लगे। दोनों अलग-अलग समुदाय से ताल्लुक
रखते हैं, इसी वजह से दोनों की शादी में
दिक्कतें आ रही थीं।"चार महीने की दोस्ती के दौरान
दोनों ने 4-5 बार संबंध भी बनाए। लड़का उससे
लगातार कहता रहा कि मैं सिर्फ तुमसे शादी करूंगा। शनिवार को दोनों ने भागकर शादी
करने की प्लानिंग की थी। लड़के ने उसे बरेली बस स्टैंड बुलाया था। जब वो नहीं
पहुंचा तो युवती बरेली थाने पहुंच गई।" घर नहीं जाना चाहती पीड़िता पीड़ित युवती का कहना है कि वह अब सिर्फ अपने ब्वॉयफ्रेंड के
साथ रहेगी। वह अपने मम्मी-पापा के घर नहीं जाना चाहती। महिला काउंसिलर से लेकर
एसपी एस चिनप्पा ने भी उसे घर लौटने की सलाह दी, लेकिन वह टस से मस नहीं हो रही। एसपी
ने बताया, "हमने मामला संज्ञान में लिया है।
पहले हम दोनों के परिवारों को थाने बुलाकर सुलह करवाने की कोशिश करेंगे। अगर नतीजा
नहीं निकलता है तो पीड़िता की तहरीर के आधार पर केस बनाया जाएगा और आगे कार्रवाई
की जाएगी।"