दुनिया के सबसे बेहतरीन पर्यटक स्थलों के मामले
में भारत का दिल कहा जाने वाला राज्य मध्यप्रदेश दुनियाभर में तीसरे स्थान पर है.
ट्रैवल मीडिया कंपनी ‘लोनली प्लैनेट’ द्वारा
जारी रिपोर्ट में इंडोनेशिया की ईस्ट नुसा टेंगर को प्रथम स्थान मिला है. हंगरी का
बुडापेस्ट दूसरे स्थान पर है. अमेरिका का बफेलो और अजरबैजान का अजरबैजान शहर
क्रमश: चौथे और पांचवें स्थान पर है.
रिपोर्ट जारी होने के बाद मध्यप्रदेश के पर्यटन
विभाग ने कहा कि सभी को प्रदेश की इस उपलब्धि पर गर्व है. उन्होंने इसका श्रेय
स्थानीय लोगों को भी दिया. कहा कि राज्य के पर्यटन के विकास में वहां के निवासियों
का भी भरपूर सहयोग मिलता है. लोनली प्लैनेट दुनिया की शीर्ष की ट्रैवल कंपनी है. 1973
से ही यह कंपनी दुनिया के बेहतरीन पर्यटक स्थलों की सूची तैयार करती आ रही है.
इन पैमानों पर रैंकिंग
वन्यजीव, ऐतिहासिक
धरोहर, भवन निर्माण कला के नमूने, तीर्थस्थल,
पसंद का खाना
टॉप पांच
शहर
पर्यटन स्थलशहर/ देश
ईस्ट नुसा टेंगरइंडोनेशिया
बुडापेस्टहंगरी
मध्यप्रदेशभारत
बफेलोअमेरिका
अजरबैजानअजरबैजान