Breaking News
सूर्ये मिशन आदित्य अल वन की सफल लांचिंग   |  मुख्यमंत्री ने हवाई सेवा सुदृढ़ करने के लिए अधोसंरचना विकास पर बल दिया  |  प्रदेश सचिवालय से सीटीओ शिमला तक विद्युत केबल बिछाने के लिए आवंटित होंगे 10 करोड़ रुपये: मुख्यमंत्री  |  मुख्यमंत्री ने सभी उपायुक्तों को तीन दिन के भीतर नुकसान का आकलन करने के दिए निर्देश  |  माता चिंतपूर्णी मंदिर न्यास ने आपदा राहत कोष के लिए 2 करोड़ रुपये का अंशदान किया  |  मुख्यमंत्री ने एन.एच.ए.आई. अधिकारियों को क्षतिग्रस्त राष्ट्रीय राजमार्गों को शीघ्र बहाल करने के निर्देश दिए  |  5,435 व्यक्तियों द्वारा डाउनलोड किया गया ‘मेरा बिल’ एप- हरपाल सिंह चीमा  |  पंजाब के सरकारी स्कूलों के 23 विद्यार्थी श्रीहरिकोटा के लिए रवाना : हरजोत सिंह बैंस  |  सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डा. बलजीत कौर ने 62 सुपरवाईजऱों को सौंपे नियुक्ति पत्र  |  पंजाब सरकार द्वारा स्टेट कमिशनर फॉर परसनज़ विद डिसएबिलटीज़ के पद के लिए आवेदनों की माँग  |  
खानपान
20/02/2020 :
मिल्क केक रेसिपी | milk cake Recipe
 
आप इस डेजर्ट को पिकनिक और रोड ट्रिप के लिए भी पैक कर सकते हैं।

मिल्क केक एक क्लासिक इंडियन डिश है,जो कि दूध और चीनी को मिलाकर बनता है। यह डेजर्ट रेसिपी त्योहारों और खास मौकों पर बनाई जाती है, जैसे दिवाली,होली,तीज आदि। यह स्वादिष्ट रेसिपी कुछ ही मिनटों में  बनाई जा सकती है। अगर आपको मीठे के प्रेमी है फिर तो यह डिश आपको जरूर ट्राई करनी चाहिए। मिल्क केक एक क्रिमी इंडियन स्वीट डिश है जिसे आप कचौड़ी,पकौड़े और समोसे के साथ सर्व कर सकते हैं। अगर आपके घर पर अचानक से मेहमान आ जाते हैं तो ऐसे में आप इस रेसिपी को जरूर ट्राई कर सकते हैं।आप इस डेजर्ट को  पिकनिक और रोड ट्रिप के लिए भी पैक कर सकते हैं।

मिल्क केक रेसिपी की सामग्री

1 लीटर दूध

¼ टीस्पून हरी इलायची पाउडर

2 टेबलस्पून कटा पिस्ता

3 टीस्पून लेमन जूस

2 टीस्पून मेल्टेड बटर

½ कप चीनी

मिल्क केक रेसिपी बनाने की वि​धि

मिल्क केक एक मजेदार स्विट डिश है। इस रेसिपी को बनाने के लिए सबसे पहले एक गहरे सॉसपैन में दूध डालकर गर्म कर लें और तबतक गर्म करें जबतक कि यह दो तिहाई ना बचे।

इसके बाद इसमें लेमन जूस  डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। आप देखेंगे कि दूध जमने लगेगा और पानी उससे अलग होने लगेगा। फिर अतिरिक्त पानी को निकालकर फेंक दें। अब इस छेना को एक पैन में अलग रख लें,इसे मीडियम आंच पर गर्म कर लें और चीनी डालें । कुछ देर तक हिलाएं तोकि चीनी गल जाए।

इसमें बटर मिलाकर धीरे-धीरे चलाएं ताकि यह पैन में ना चिपके। जब मिश्रण गाढ़ा होने लगे तब कुछ इलायची पाउडर  और पिस्ता मिलाएं। ट्रे को ग्रीज करके मिश्रण को पूरे प्लेट पर बराबर फैला दें और ठंडा होने के लिए छोड़ दें। ठंडा होने के बाद इसे मनचाहे आकार में काट लें ,इसे एयरटाइट कंटेनर में रखें और जब मन कर खाएं। मिल्क केक को 7 दिनों तक स्टोर किया जा सकता है। आप समोसे,पकौड़े और कचौड़ियों के साथ इसका आनंद उठा सकते हैं



Video
»»
संपादकीय
»»
स्वास्थ्य
»»
पर्यटन
»»
खानपान
»»


Copyright @ patrakarbaba.in