Breaking News
सूर्ये मिशन आदित्य अल वन की सफल लांचिंग   |  मुख्यमंत्री ने हवाई सेवा सुदृढ़ करने के लिए अधोसंरचना विकास पर बल दिया  |  प्रदेश सचिवालय से सीटीओ शिमला तक विद्युत केबल बिछाने के लिए आवंटित होंगे 10 करोड़ रुपये: मुख्यमंत्री  |  मुख्यमंत्री ने सभी उपायुक्तों को तीन दिन के भीतर नुकसान का आकलन करने के दिए निर्देश  |  माता चिंतपूर्णी मंदिर न्यास ने आपदा राहत कोष के लिए 2 करोड़ रुपये का अंशदान किया  |  मुख्यमंत्री ने एन.एच.ए.आई. अधिकारियों को क्षतिग्रस्त राष्ट्रीय राजमार्गों को शीघ्र बहाल करने के निर्देश दिए  |  5,435 व्यक्तियों द्वारा डाउनलोड किया गया ‘मेरा बिल’ एप- हरपाल सिंह चीमा  |  पंजाब के सरकारी स्कूलों के 23 विद्यार्थी श्रीहरिकोटा के लिए रवाना : हरजोत सिंह बैंस  |  सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डा. बलजीत कौर ने 62 सुपरवाईजऱों को सौंपे नियुक्ति पत्र  |  पंजाब सरकार द्वारा स्टेट कमिशनर फॉर परसनज़ विद डिसएबिलटीज़ के पद के लिए आवेदनों की माँग  |  
कारोबार
25/02/2020 :
जिओ फोन यूजर्स के लिए लॉन्च हुए दो नए प्लान, शुरुआती कीमत 49 रुपये
 
इसमें जियो से जियो फ्री कॉलिंग है, जबकि दूसरे नेटवर्क पर सिर्फ 250 मिनट की कॉलिंग मिलेगी।

 रिलायंस जियो लगातार अपने प्लान अपडेट कर रहा है। पिछले साल दिसंबर में टैरिफ प्लान महंगे करने के बाद कंपनी ने 2020 रुपये का हैप्पी न्यू ऑफर पेश किया था जिसे अब जियो ने बंद कर दिया है और इसकी जगह पर 2121 रुपये का प्री-पेड प्लान लॉन्च हुआ है। वहीं अब जियो ने जियो फोन के ग्राहकों के लिए दो नए प्लान पेश किए हैं जिनमें 49 और 69 रुपये के प्लान शामिल हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में...

अगर आपको याद हो तो जियो फोन के साथ ही 49 रुपये का प्लान पेश किया गया था। जियो फोन के 49 रुपये के प्लान में 28 दिनों की वैधता मिलती थी लेकिन दिसंबर में नए टैरिफ के साथ कंपनी ने इस प्लान को बंद कर दिया था, वहीं अब फिर से इस प्लान को लॉन्च किया गया लेकिन वैलिडिटी आधी कर दी गई है। जियो फोन के 49 रुपये वाले प्लान में अब सिर्फ 14 दिनों की वैधता मिल रही है। जियो के इस प्लान में कुल 2 जीबी डाटा मिलेगा। इसके अवाला जियो से जियो के नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, जबकि जियो से दूसरे नेटवर्क पर 250 मिनट की कॉलिंग मिलेगी। इस प्लान में 25 मैसेज करने की सुविधा मिलेगी।jio phone 69जियो फोन का 69 रुपये का प्लान

इस प्लान में भी 14 दिनों की ही वैधता मिल रही है लेकिन इसमें डाटा अधिक मिल रहा है। जियो फोन के 69 रुपये वाले प्लान में कुल 7 जीबी डाटा मिलेगा यानी रोज 500एमबी डाटा मिलेगा। इसमें जियो से जियो फ्री कॉलिंग है, जबकि दूसरे नेटवर्क पर सिर्फ 250 मिनट की कॉलिंग मिलेगी।

jio phone 75जियो फोन के लिए यदि मासिक प्लान की बात करें तो जियो के पास 75 रुपये का प्लान है जिसमें 28 दिनों की वैधता मिलती है। इस प्लान में कुल 3 जीबी डाटा मिलता है। इसके अलावा इस प्लान में जियो से जियो कॉलिंग अनलिमिटेड और जियो से अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 500 मिनट्स मिलेंगे। इसमें कुल 50 मैसेज भेजने और जियो के सभी एप्स का सब्सक्रिप्शन मिलेगा।



Video
»»
संपादकीय
»»
स्वास्थ्य
»»
पर्यटन
»»
खानपान
»»


Copyright @ patrakarbaba.in