जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस के दो मामले
सामने आने पर प्रशासन ने शनिवार को पहला कोरोना वायरस अलर्ट जारी किया और जम्मू और
सांबा जिले के प्राथमिक स्कूलों को 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है। प्रदेश
की सूचना निदेशक अधिकारी डॉ. सेहरिश असगर ने ट्वीट किया, ‘‘जम्मू
में कोरोना वायरस से दो लोगों के संक्रमित होने की जानकारी मिली है। दोनों मामले
गंभीर हैं जिसमें जांच में पॉजिटिव होने की आशंका है। दोनों को जम्मू के सरकारी
मेडिकल कॉलेज में अलग वार्ड में निगरानी में रखा गया है और उनकी हालत स्थिर है।’’
उन्होंने आगे कहा कि सभी प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है। दोनों को
अस्पताल में मेडिकल सलाह और निगरानी के लिए आइसोलेशन वार्ड में रखा गया और लोगों
से ऐसे मामलों में पूर्ण सहयोग की अपील की गयी है। राज्य सचिव और
राज्य सरकार के मुख्य प्रवक्ता रोहित कंसल ने कहा कि जम्मू और सांबा के सभी
प्राथमिक स्कूलों को 31 मार्च तक के लिये बंद कर दिया गया है। कंसल ने
ट्वीट कर सभी सरकारी कार्यालयों में बॉयोमैट्रिक अटेंडेंस पर रोक लगाने की घोषणा
के बारे में भी जानकारी दी।