हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने रक्षाबंधन के पावन अवसर पर ग्रामीण चौकीदारों को नायाब तोहफा देते हुए कई अहम घोषणा की है। अब चौकीदारों को 11000 रुपए मानदेय व शेयर 4000 हजार रुपए वर्दी भत्ता एवं हर 5 साल के बाद साइकिल मिलेगी। इसके अलावा चौकीदारों को 1000 रुपए लाठी एवं बैटरी के लिए सालाना मिलेंगे
मुख्यमंत्री आज यहां राजनीतिक सलाहकार श्री कृष्ण बेदी के नेतृत्व में कैथल, कुरूक्षेत्र, पानीपत, चरखी दादरी, हिसार, फतेहाबाद, सिरसा, करनाल सहित राज्य भर से आए ग्रामीण चौकीदारों के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी उमाशंकर, महानिदेशक विकास एवं पंचायत श्री डी के बेहरा, बीडीपीओ मुख्यालय श्री दलजीत सिंह, श्री विनस भी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन का कार्य किया है और सभी सफाई कर्मचारी एवं अन्य वर्करों का मानदेय हर माह समय पर मिलना सुनिश्चित किया है। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र के माध्यम से स्वतः ही नवीनतम आंकड़े मिल रहे है। पीपीपी से बीपीएल राशन कार्ड बनाने, वृद्धावस्था पैंशन, आयुषमान भारत योजना के कार्ड बनाने जैसे कार्य भी किया जा रहा है। इस योजना का ग्रामीणों को सीधा लाभ मिल रहा है और नागरिकों में खुशी का माहौल है।