Breaking News
सूर्ये मिशन आदित्य अल वन की सफल लांचिंग   |  मुख्यमंत्री ने हवाई सेवा सुदृढ़ करने के लिए अधोसंरचना विकास पर बल दिया  |  प्रदेश सचिवालय से सीटीओ शिमला तक विद्युत केबल बिछाने के लिए आवंटित होंगे 10 करोड़ रुपये: मुख्यमंत्री  |  मुख्यमंत्री ने सभी उपायुक्तों को तीन दिन के भीतर नुकसान का आकलन करने के दिए निर्देश  |  माता चिंतपूर्णी मंदिर न्यास ने आपदा राहत कोष के लिए 2 करोड़ रुपये का अंशदान किया  |  मुख्यमंत्री ने एन.एच.ए.आई. अधिकारियों को क्षतिग्रस्त राष्ट्रीय राजमार्गों को शीघ्र बहाल करने के निर्देश दिए  |  5,435 व्यक्तियों द्वारा डाउनलोड किया गया ‘मेरा बिल’ एप- हरपाल सिंह चीमा  |  पंजाब के सरकारी स्कूलों के 23 विद्यार्थी श्रीहरिकोटा के लिए रवाना : हरजोत सिंह बैंस  |  सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डा. बलजीत कौर ने 62 सुपरवाईजऱों को सौंपे नियुक्ति पत्र  |  पंजाब सरकार द्वारा स्टेट कमिशनर फॉर परसनज़ विद डिसएबिलटीज़ के पद के लिए आवेदनों की माँग  |  
राज्य
समाचार ब्यूरो 30/08/2023 :
निर्माण कार्यों में अधिकारी तेजी लाना सुनिश्चित करें : अनिल विज
 
हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने आज अंबाला में निर्माणाधीन शहीद स्मारक, आर्यभट्ट साइंस सेंटर, फीफा एप्रूव्ड फुटबाल स्टेडियम व छावनी सिविल अस्पताल में 200 बेड बिल्डिंग के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधीक्षक अभियंता को निर्देश दिए कि इन सभी परियोजनाओं के कार्यो में तेजी लाना सुनिश्चित करें और अब वह हर सप्ताह विकास कार्यो की प्रगति जानने के लिए निरीक्षण करेगें।

श्री विज ने बुधवार दोपहर जीटी रोड पर सबसे पहले करोड़ों रूपए की लागत से बन रहे शहीद स्मारक का निरीक्षण किया। मौके पर अधीक्षक अभियन्ता ने गृह मंत्री अनिल विज को अवगत करवाया कि स्मारक में आर्ट वर्क से संबंधित टेंडर खुल चुके हैं और अलॉटमेंट की प्रक्रिया जारी हैं। आर्ट वर्क से संबंधित  कार्य पर 149 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जानी प्रस्तावित हैं। गृह मंत्री ने अधीक्षक अभियन्ता को निर्देश दिए कि जो भी कार्य शेष है उनमें तेजी लाए,  श्रमिकों की संख्या बढ़ाते हुए दिन-रात कार्य करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्मारक से पानी निकासी बेहतर तरीके से हो, इसके लिए अधीक्षक अभियन्ता से जानकारी ली।

इसके उपरांत गृह मंत्री ने आर्यभट्ट साइंस सेंटर का मुआयना किया। अधिकारियों से बातचीत के दौरान उन्होंने साइंस सेंटर में भी तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए।



Video
»»
संपादकीय
»»
स्वास्थ्य
»»
पर्यटन
»»
खानपान
»»


Copyright @ patrakarbaba.in