छोटे सड़क मार्गो से एचपी में जल्द होगा आवागमन सुनिश्चित- संजीव कौशल
हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल व हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव श्री प्रबोध सक्सेना ने दोनों राज्यों के बीच छोटे सड़क मार्ग के माध्यम से जल्द आवागमन सुनिश्चित करने पर सहमति जताई
हिमाचल के मुख्य सचिव अपने कई वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चण्डीगढ में
हरियाणा के मुख्य सचिव एवं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर रहे
थे।
मुख्य सचिव श्री कौशल ने कहा कि हरियणा में पड़ने वाले तीन सम्पर्क मार्गो
की मरम्मत का कार्य जल्द ही किया जाएगा। मोरनी से बुढयाल निम्बवाला सड़क पर
ब्रिज का निर्माण कार्य, मारकण्डा नदी पर कालाअम्ब-बराड़ा शाहबाद रोड़ पर
एचएल ब्र्रिज, रूण नदी पर टोका नारायणगढ रोड पर डेरा झिरीवाला ब्रिज का
निर्माण भी किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि नवांनगर से शीतलपुर तक लगभग 2 किलोमीटर लम्बा कच्चा सड़क
मार्ग का निर्माण, सवा किलोमीटर लम्बा मेजर इण्डस्ट्रीय रोड़ मढावला
बरोटीवाला तथा गुरू गोरखनाथ मन्दिर से झरमाजरी वाया शाहपुर रोड़ को वाहन
चलने योग्य बनाया जाएगा ताकि लोगों को आवागमन में दिक्कतें न आए। इसके
अलावा बैठक में खुडा लोहरा, प्रेम नगर कोना रोड़ तथा कालुझण्डा से कालका को
जोड़ने वाले रोड़ बारे भी विचार विमर्श किया गया।
बैठक के दौरान इण्डस्ट्री एरिया बद्दी से आने वाले वेस्ट के लिए सोलिड
वेस्ट मैनेजमेंट लगाने बारे भी विचार किया गया। इसके आसपास बार्डर पर कई
कबाड़ी वाले अवैध कब्जे करके स्क्रेप को जलाने का कार्य कर रहे हैं। इससे
क्षेत्र में प्रदूषण फैलता है। इस पर मुख्य सचिव ने उपायुक्त पंचकूला को
एमसी टीम गठित कर प्रदूषण फैलाने वाले के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश
दिए। इसके अलावा चण्डीगढ-बद्दी रेलवे लाईन के कार्य में राष्ट्रीय वन्यजीव
बोर्ड से क्लीयरेंस लेने में सहयोग करने का आश्वासन दिया।