Breaking News
सूर्ये मिशन आदित्य अल वन की सफल लांचिंग   |  मुख्यमंत्री ने हवाई सेवा सुदृढ़ करने के लिए अधोसंरचना विकास पर बल दिया  |  प्रदेश सचिवालय से सीटीओ शिमला तक विद्युत केबल बिछाने के लिए आवंटित होंगे 10 करोड़ रुपये: मुख्यमंत्री  |  मुख्यमंत्री ने सभी उपायुक्तों को तीन दिन के भीतर नुकसान का आकलन करने के दिए निर्देश  |  माता चिंतपूर्णी मंदिर न्यास ने आपदा राहत कोष के लिए 2 करोड़ रुपये का अंशदान किया  |  मुख्यमंत्री ने एन.एच.ए.आई. अधिकारियों को क्षतिग्रस्त राष्ट्रीय राजमार्गों को शीघ्र बहाल करने के निर्देश दिए  |  5,435 व्यक्तियों द्वारा डाउनलोड किया गया ‘मेरा बिल’ एप- हरपाल सिंह चीमा  |  पंजाब के सरकारी स्कूलों के 23 विद्यार्थी श्रीहरिकोटा के लिए रवाना : हरजोत सिंह बैंस  |  सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डा. बलजीत कौर ने 62 सुपरवाईजऱों को सौंपे नियुक्ति पत्र  |  पंजाब सरकार द्वारा स्टेट कमिशनर फॉर परसनज़ विद डिसएबिलटीज़ के पद के लिए आवेदनों की माँग  |  
राज्य
समाचार ब्यूरो 01/09/2023 :
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के उप निदेशक श्री के.एल. मीना एवं श्री सम्पतराम चांदोलिया को सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई
 
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के उप निदेशक श्री के.एल मीना एवं श्री सम्पतराम चांदोलिया को उनकी अधिवार्षिकी आयु पूर्ण करने पर गुरूवार को डीआईपीआर मुख्यालय, सचिवालय पर भावभीनी विदाई दी गई।

सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के निदेशक श्री पुरूषोत्तम शर्मा ने श्री मीना एवं श्री चांदोलिया को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया। श्री शर्मा ने दोनों अधिकारियों की सफल राजकीय सेवा की सराहना करते हुए उनके दीर्घ एवं स्वस्थ जीवन की कामना की।

इस अवसर पर अतिरिक्त निदेशक श्रीमती अलका सक्सेना ने कहा की सेवानिवृत होने वाले अधिकारियों ने विभाग में अतुलनीय सेवा दी है जो कि कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए एक मिसाल है।

कार्यक्रम में संयुक्त निदेशक श्री महेशचन्द्र शर्मा सहित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। साथ ही, कार्यक्रम में सेवानिवृत्त होने वाले दोनो अधिकारियों के परिजन भी उपस्थित रहे।



Video
»»
संपादकीय
»»
स्वास्थ्य
»»
पर्यटन
»»
खानपान
»»


Copyright @ patrakarbaba.in