विधानसभा आम चुनाव- 2023 विधानसभा आम चुनाव की तैयारी प्रारंभ
विधानसभा आम चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां प्रारंभ हो गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी पीयूष समारिया ने 30 विभिन्न प्रकोष्ठों का गठन कर प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी के साथ ही प्रभारी लिपिकों की नियुक्ति की है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने एक आदेश जारी कर बताया कि विधानसभा आम चुनाव से
संबंधित विभिन्न कार्यों को संपादित करने के लिए घटित समस्त प्रकोष्ठ के
नोडल अधिकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक गोयल होंगे। उन्होंने बताया
कि चुनाव संचालन प्रकोष्ठ के लिए उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक गोयल को
प्रभारी एवं नायब तहसीलदार राजस्व अपील चित्तौड़गढ़ कांति चंद्र कोली को
सहायक प्रभारी, कानून व्यवस्था प्रकोष्ठ के लिए उप जिला निर्वाचन अधिकारी
को प्रभारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर (भू. अ.) एवं उप विधि परामर्श को
सहायक प्रभारी, आदर्श आचार संहिता एवं शिकायत प्रकोष्ठ के लिए राजस्व अपील
प्राधिकार चित्तौड़गढ़ को प्रभारी एवं एस. सी. वाटरशेड एवं सहायक अभियंता
पंचायत समिति को सहायक प्रभारी, निर्वाचन अनुभाग में लेखा संबंधी कार्य
हेतु कोषाधिकारी चित्तौड़गढ़ को प्रभारी एवं लेखा अधिकारी को सहायक प्रभारी,
स्वीप प्रचार प्रसार योजना के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी को प्रभारी एवं
जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक, प्रारंभिक) एवं सहायक निदेशक सूचना
जनसंपर्क विभाग को सहायक प्रभारी, कंप्यूटर एवं मतदान दल व मतगणना दल गठन
के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी को प्रभारी एवं जिला सूचना विज्ञान अधिकारी
तथा संयुक्त निदेशक सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग को सहायक प्रभारी,
एरिया/सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट व माइक्रो पर्यवेक्षक की नियुक्ति हेतु
मुख्य कार्यकारी अधिकारी को प्रभारी एवं विधि परामर्श कार्यालय, सहायक लोक
अभियोजक को सहायक प्रभारी, मतदान दलों/मतगणना दलों/जोनल/सेक्टर/एरिया
मजिस्ट्रेट/माइक्रो आब्जर्वर आदि को प्रशिक्षण हेतु सचिव नगर विकास न्यास
को प्रभारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक), प्रवक्ता भौतिक
पॉलिटेक्निक कॉलेज को सहायक प्रभारी, निर्वाचन व्यय लेखा जांच एवं संधारण
हेतु राजस्व अपील प्राधिकारी को प्रभारी एवं सहायक निदेशक सूचना जनसंपर्क
विभाग, सहायक जनसंपर्क अधिकारी को सहायक प्रभारी, पेड न्यूज मॉनिटरिंग एवं
मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग कमेटी हेतु राजस्व अपील प्राधिकारी को
प्रभारी एवं सहायक निदेशक सूचना जनसंपर्क विभाग, सहायक जनसंपर्क अधिकारी को
सहायक प्रभारी नियुक्त किया गया है।