Breaking News
सूर्ये मिशन आदित्य अल वन की सफल लांचिंग   |  मुख्यमंत्री ने हवाई सेवा सुदृढ़ करने के लिए अधोसंरचना विकास पर बल दिया  |  प्रदेश सचिवालय से सीटीओ शिमला तक विद्युत केबल बिछाने के लिए आवंटित होंगे 10 करोड़ रुपये: मुख्यमंत्री  |  मुख्यमंत्री ने सभी उपायुक्तों को तीन दिन के भीतर नुकसान का आकलन करने के दिए निर्देश  |  माता चिंतपूर्णी मंदिर न्यास ने आपदा राहत कोष के लिए 2 करोड़ रुपये का अंशदान किया  |  मुख्यमंत्री ने एन.एच.ए.आई. अधिकारियों को क्षतिग्रस्त राष्ट्रीय राजमार्गों को शीघ्र बहाल करने के निर्देश दिए  |  5,435 व्यक्तियों द्वारा डाउनलोड किया गया ‘मेरा बिल’ एप- हरपाल सिंह चीमा  |  पंजाब के सरकारी स्कूलों के 23 विद्यार्थी श्रीहरिकोटा के लिए रवाना : हरजोत सिंह बैंस  |  सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डा. बलजीत कौर ने 62 सुपरवाईजऱों को सौंपे नियुक्ति पत्र  |  पंजाब सरकार द्वारा स्टेट कमिशनर फॉर परसनज़ विद डिसएबिलटीज़ के पद के लिए आवेदनों की माँग  |  
राज्य
समाचार ब्यूरो 01/09/2023 :
राजस्थान मिशन-2030, शनिवार को आयोजित होगी महिला एवं बाल विकास कार्मिकों की सेंसिटाइजेशन कार्यशाला
 
मुख्यमंत्री, राजस्थान आर्थिक सुधार सलाहकार परिषद के नेतृत्व में ‘‘राजस्थान मिशन-2030’’ दस्तावेज तैयार करने हेतु प्रदेश के प्रबुद्धजनों, विषय-विषेषज्ञों, हितधारकों, युवाओं एवं समाज के सभी वर्गों के सुझावों एवं प्रदेशवासियों की आकांक्षाओं अपेक्षाओं को सम्मिलित किया जाना है।

महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री श्रीमती ममता भूपेश की अध्यक्षता में इसके लिए शनिवार को मध्यान्ह 1ः00 बजे  महिला एवं बाल विकास कार्मिकों की सेंसिटाइजेशन कार्यशाला का आयोजन वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया जायेगा।

महिला एवं बाल विकास विभाग, शासन सचिव, श्री जितेन्द्र कुमार उपाध्याय ने बताया कि सेंसिटाइजेशन कार्यशाला ‘‘राजस्थान - मिशन 2030’’ अभियान के क्रम में आयोजित की जायेगी। शासन सचिव ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग के ‘‘राजस्थान मिशन -2030’’ दस्तावेज को तैयार किये जाने हेतु राज्य व जिला स्तर से हितधारकों के साथ परामर्श गतिविधि कर सुझाव आमंत्रित किये जाने हेतु वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जिला एवं ब्लॉक स्तरीय विभागीय अधिकारियों/कार्मिकों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आंगनबाड़ी सहायिकाओं का सेंसिटाइजेशन कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा।

श्री उपाध्याय ने बताया कि विभाग के राजस्थान मिशन- 2030 का विजन दस्तावेज तैयार करने के संबंध में विभिन्न हितधारकों, लाभार्थियों एवं आमजन से उनके सुझाव एवं अपेक्षाएं विभागीय ई-मेल तथा जनकल्याण पोर्टल पर दिये जा सकते हैं।

महिला एवं बाल विकास विभाग, शासन सचिव ने बताया कि इस संबंध में आवश्यक तैयारियों के लिए गुरूवार को निदेशालय, समेकित बाल विकास सेवाएँ, जयपुर में आयुक्त महिला अधिकारिता रेणु जयपाल तथा निदेशक, आईसीडीएस रामावतार मीणा की उपस्थिति में बैठक आयोजित कर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।



Video
»»
संपादकीय
»»
स्वास्थ्य
»»
पर्यटन
»»
खानपान
»»


Copyright @ patrakarbaba.in