Breaking News
सूर्ये मिशन आदित्य अल वन की सफल लांचिंग   |  मुख्यमंत्री ने हवाई सेवा सुदृढ़ करने के लिए अधोसंरचना विकास पर बल दिया  |  प्रदेश सचिवालय से सीटीओ शिमला तक विद्युत केबल बिछाने के लिए आवंटित होंगे 10 करोड़ रुपये: मुख्यमंत्री  |  मुख्यमंत्री ने सभी उपायुक्तों को तीन दिन के भीतर नुकसान का आकलन करने के दिए निर्देश  |  माता चिंतपूर्णी मंदिर न्यास ने आपदा राहत कोष के लिए 2 करोड़ रुपये का अंशदान किया  |  मुख्यमंत्री ने एन.एच.ए.आई. अधिकारियों को क्षतिग्रस्त राष्ट्रीय राजमार्गों को शीघ्र बहाल करने के निर्देश दिए  |  5,435 व्यक्तियों द्वारा डाउनलोड किया गया ‘मेरा बिल’ एप- हरपाल सिंह चीमा  |  पंजाब के सरकारी स्कूलों के 23 विद्यार्थी श्रीहरिकोटा के लिए रवाना : हरजोत सिंह बैंस  |  सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डा. बलजीत कौर ने 62 सुपरवाईजऱों को सौंपे नियुक्ति पत्र  |  पंजाब सरकार द्वारा स्टेट कमिशनर फॉर परसनज़ विद डिसएबिलटीज़ के पद के लिए आवेदनों की माँग  |  
राज्य
समाचार ब्यूरो 01/09/2023 :
मुख्यमंत्री से मदरसा बोर्ड अध्यक्ष ने मदरसा शिक्षकों के लंबित मानदेय के निराकरण हेतु की मुलाकात
 
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष श्री अलताफ अहमद ने मुख्यमंत्री निवास कार्यालय परिसर में मुलाकात कर मदरसा शिक्षकों के लंबित मानदेय संबंधी समस्याओं से अवगत कराया

मुख्यमंत्री को मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष ने लंबित मानदेय के संबंध में बताया है कि 6 वर्षों से केन्द्र सरकार से मदरसा शिक्षकों के 60 प्रतिशत केंद्रांश शिक्षक मानदेय की राशि नहीं मिलने के कारण राज्य सरकार की 40 प्रतिशत राज्यांश की राशि भी मदरसों को नहीं मिल पा रही है, जिसके कारण मदरसा शिक्षकों की आर्थिक स्थिति दयनीय होती जा रही है।

छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष ने 6 वर्षों से लंबित मदरसा शिक्षकों के 40 प्रतिशत राज्यांश की राशि देने की मांग की है। मुख्यमंत्री ने 40 प्रतिशत राज्यांश की राशि प्रदान करने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर श्री तौहीद खान, श्री इस्माईल अहमद एवं श्री पाशी अली उपस्थित थे।



Video
»»
संपादकीय
»»
स्वास्थ्य
»»
पर्यटन
»»
खानपान
»»


Copyright @ patrakarbaba.in