री हरिकोटा के इसरो सेण्टर से आज सूर्य मिशन आदित्य अल वन का सफल प्रक्षेपण किया गया।
श्री हरिकोटा के इसरो सेण्टर से आज सूर्य मिशन आदित्य अल वन का सफल प्रक्षेपण किया गया। इसरो के वैज्ञानिकों ने वर्षों से इसकी तैयारी कर रहे थे। आज सुबह ग्यारह बजकर पचास मिनट पर आदित्य ने सूर्य की और प्रस्थान किया। आदित्य १२७ दिन बाद पृत्वी और सूर्य के मध्य कोरोना मैं स्थपित होगा। गुर्त्वाकर्षण रहित उस इलाके मैं आदित्य सूर्य के अनेक रहस्यों पर अध्यन करेगा