Breaking News
सूर्ये मिशन आदित्य अल वन की सफल लांचिंग   |  मुख्यमंत्री ने हवाई सेवा सुदृढ़ करने के लिए अधोसंरचना विकास पर बल दिया  |  प्रदेश सचिवालय से सीटीओ शिमला तक विद्युत केबल बिछाने के लिए आवंटित होंगे 10 करोड़ रुपये: मुख्यमंत्री  |  मुख्यमंत्री ने सभी उपायुक्तों को तीन दिन के भीतर नुकसान का आकलन करने के दिए निर्देश  |  माता चिंतपूर्णी मंदिर न्यास ने आपदा राहत कोष के लिए 2 करोड़ रुपये का अंशदान किया  |  मुख्यमंत्री ने एन.एच.ए.आई. अधिकारियों को क्षतिग्रस्त राष्ट्रीय राजमार्गों को शीघ्र बहाल करने के निर्देश दिए  |  5,435 व्यक्तियों द्वारा डाउनलोड किया गया ‘मेरा बिल’ एप- हरपाल सिंह चीमा  |  पंजाब के सरकारी स्कूलों के 23 विद्यार्थी श्रीहरिकोटा के लिए रवाना : हरजोत सिंह बैंस  |  सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डा. बलजीत कौर ने 62 सुपरवाईजऱों को सौंपे नियुक्ति पत्र  |  पंजाब सरकार द्वारा स्टेट कमिशनर फॉर परसनज़ विद डिसएबिलटीज़ के पद के लिए आवेदनों की माँग  |  
पर्यटन
समाचार ब्यूरो 21/02/2019 :15:23
शी चिनफिंग ने नौ नये विदेशी राजदूतों के परिचय पत्र स्वीकार किये
 
शी चिनफिंग ने विभिन्न देशों के राजदूतों का स्वागत किया। उन्होंने सक्रिय रूप से चीन व विभिन्न देशों के मैत्रीपूर्ण संबंधों का मूल्यांकन किया।

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 20 फ़रवरी को पेइचिंग के जन वृहत भवन में चीन स्थित नौ नये विदेशी राजदूतों के परिचय पत्र स्वीकार किये।

उक्त नौ राजदूत क्रमशः हैं:साल्वाडोर के राजदूत वाल्टर एडुवार्डो दुरान, भारतीय राजदूत विक्रम मिस्री, तुर्कमेनिस्तान के राजदूत पाराखत दुरद्येव, क्रोएशिया के राजदूत डारियो मिहेलिन, किर्गिज़स्तान के राजदूत बाकत्यगुलोवा कानैयम, इथियोपिया के राजदूत तेशोमे तोगा चानाका, ग्रेनेडा के राजदूत अब्बिये सिमोने डैविद, केन्या के राजदूत साराह सेरेम, मॉरिटानिया के राजदूत मोहम्मद अब्देल्लाही एलबोखारी एलविलाली हैं। उन्होंने क्रमशः शी चिनफिंग को अपने अपने परिचय पत्र दिये। शी चिनफिंग ने उनसे हाथ मिलाकर फ़ोटो खींची।

शी चिनफिंग ने विभिन्न देशों के राजदूतों का स्वागत किया। उन्होंने सक्रिय रूप से चीन व विभिन्न देशों के मैत्रीपूर्ण संबंधों का मूल्यांकन किया। उन्होंने बल देकर कहा कि चीन विभिन्न देशों के साथ संबंधों को विकसित करने पर बड़ा ध्यान देता है। चीन विभिन्न देशों के साथ राजनीतिक आपसी विश्वास को मजबूत करते हुए व्यवहारिक सहयोग का विस्तार करना चाहता है, ताकि जनता को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके।

ठीक उसी दिन में शी चिनफिंग ने शांगहाई सहयोग संगठन के नये महासचिव व्लादिमिर नोरोव से भी भेंट की। आशा है कि वे शांगहाई सहयोग संगठन के विकास को बढ़ावा देने में सकारात्मक योगदान दे सकेंगे।



Video
»»
संपादकीय
»»
स्वास्थ्य
»»
पर्यटन
»»
खानपान
»»


Copyright @ patrakarbaba.in